Read Time1 Minute, 16 Second
(राममिलन शर्मा) डीह रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना डीह पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 189/2023 धारा 457,380 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1- मुकुंद सिंह पुत्र सतीश सिंह 2- बाल अपचारी शिवेन्द्र पुत्र ब्रजेश कुमार निवासीगण ग्राम आशापुर थाना डीह जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के गोपालीपुर नहर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुकुन्द सिंह के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा बाल अपचारी शिवेन्द्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।