राम मिलन शर्मा
रायबरेली भारतीय बाल कल्याण परिषद हर वर्ष अदम्य साहस का परिचय देने वाले बच्चों को बहादुरी अवार्ड से सम्मानित करता है। पिछले 66 वर्ष से लगातार हर वर्ष दिए जाने वाले ‘‘ब्रेवरी अवार्ड’’ के लिए इस वर्ष नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के 6 से 18 वर्ष तक के जिन बहादुर बच्चों ने अपने जीवन में किसी स्तर पर सामाजिक बुराई अथवा अपराध के विरूद्ध अपने शौर्य का प्रदर्शन किया हो, वह इस सम्मान के पात्र होंगे। इसका विवरण www.iccw.co.in पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष ‘‘ब्रेवरी अवार्ड’’ के नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2023 तक की अवधि के दौरान हुई घटना, दुर्घटना आदि से सम्बन्धित शौर्य प्रदर्शन करने वाले बच्चे इस वीरता पुरस्कार के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने बताया कि बहादुर बच्चों के प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य, हेडमास्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि में से किन्हीं दो के द्वारा अनुमोदित होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 25 बच्चों को वीरता पुरस्कार दिल्ली में दिए जायेंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का है। द्वितीय पुरस्कार 75000 रुपये तथा शेष 40000 रुपये के हैं। पुरस्कार के साथ विजेता बच्चें को स्कूलिंग निःशुल्क तथा समय समय पर छात्रवृत्ति एवं अन्य वित्तीय सहायता के लिए भी यह बच्चे अधिकृत माने जायेंगे। विवरण के लिए वेबसाइट के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय 2, राना प्रताप मार्ग मोती महल लखनऊ से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यालय ईमेल आईडी upccw1953@gmail.com है।
ब्रेवरी अवार्ड के लिए बच्चे करें आवेदन
Read Time2 Minute, 41 Second