अप्सरा रानी और गौरव कुमार की फिल्म 26 मई को होगी रिलीज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

(राम मिलन शर्मा) रायबरेली। फिल्म का नाम है प्यारा कुल्हड़ अप्सरा रानी जहां साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रहे हैं और बालीवुड में भी मचा रही है। इससे पहले उन्होंने राम गोपाल वर्मा जी के साथ काम किया, रवि तेजा जी के साथ काम किया, अब प्यारा कुल्हड़ में नजर आएंगी। वही अभिनेता गौरव कुमार जो कि एक से बढ़कर एक फिल्म कर रहे हैं अभी गौरव कुमार की जल्द ही हिंदी फिल्म रायबरेली आई थी जो कि गौरव कुमार के जिले पर बनी है और इस फिल्म में गौरव कुमार ने बकायदा विलेन की भूमिका निभाई है गौरव कुमार को पर्दे पर देखकर अमरीश पुरी जी की यादे ताजा हो जाती हैं। जिस तरह रायबरेली में गौरव कुमार जी ने शंकर की भूमिका निभाई है कोई भी देखकर भयभीत हो जायेगा प्यारा कुल्हड़ में अप्सरा रानी जी एक नए अंदाज में नजर आएंगी। बहुत ही क्यूट अंदाज में बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही जबरदस्त रोल किया है अप्सरा रानी जी ने, और गौरव कुमार जी एक नए अंदाज में गुलशन ग्रोवर जी के साथ बतौर एक खालनायक की भूमिका में ही नजर आएंगे। प्यारा कुल्हड़ में गौरव कुमार जी और गुलशन ग्रोवर जी आमने सामने टकराते हुए दिखेंगे, इस फिल्म के प्रड्यूसर प्रेम सिंह जी ने बताया अप्सरा रानी गौरव कुमार और मानस जी ने बहुत अच्छा काम किया है। गुलशन ग्रोवर जी ने पिता का रोल बहुत ही अच्छे से निभाया है इसके डायरेक्टर अभिषेक चड्डा जी ने कहा कि हमारी फिल्म रायबरेली को आपने इतना हिट कराया। इसी तरह हमारी फिल्म प्यारा कुल्हड़ को भी ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमा हाल पर जाकर देखें इस फिल्म में स्टार कास्ट में गुलशन ग्रोवर, अप्सरा रानी, गौरव कुमार, मानस, मुकेश खन्ना, जब्बार अकरम वरुण, जोशी नीतीश, अनीता सहगल, आदि प्यारा कुल्हड़ एक रोमांटिक फिल्म है। जिसको सभी लोग साथ बैठकर देख सकते हैं पूरी फैमिली के साथ। तो सभी एक्टरों ने गुजारिश की है 26 मई को फिल्म सिनेमा हाल पर जाकर जरूर देखें।

Next Post

कक्षा 11 में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा 22 जुलाई को

(विवेक […]
👉
preload imagepreload image