(बीके सिंह) सीतापुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि शासनादेश दिनांक 18 अक्टूबर 2022 में उल्लिखित व्यवस्थानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद सीतापुर में जिसका विषयवार विवरण निम्नवत् हैं- यू0पी0एस0 सी0/यू0पी0पी0 एस0सी0- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आर्ट एण्ड कल्चर, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थ शास्त्र, करेन्ट अफेयर्स, इन्वायरमेंट एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट, करेन्ट अफेयर्स, जनरल साइंस एण्ड टेक्नालाजी, यूपी स्पेशल, सेन्सस एण्ड जीके0, सीसेट क्रामप्रिहेन्शन, इण्टर पर्सनल स्कील्स एण्ड कम्यूनिकेशन, लाजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिशन मेकिंग (निर्णय क्षम ता एवं समस्या समाधान), सामान्य बौद्धिक क्षमता, तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, संचार कौशल सहित अंतर- वैयक्तिक कौशल, बोधगम्यता, एलिमेन्टरी मैथ्स, जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी, 2-जे0ई0ई0-मैथ्स, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान -नीट-भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान- एन0डी0ए0/सी0डी0 एस-मैथ्स, इंग्लिश, जी0के0, जनरल साइंस। उक्त योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट एवं एन0डी0ए0ध्सी0डी0एस0 हेतु कोचिंग केन्द्रों पर अध्यापन एवं मार्ग दर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत वार्ताकार, प्रवक्ता, व्याख्याता एवं विषय विशेषज्ञ अधिक जानकारी हेतु अपने प्रार्थना पत्र, सी0वी0, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 12.05.2023 से 25.05.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रथम तल कक्ष संख्या-130 विकास भवन, सीतापुर में सम्पर्क कर सकते है।
प्रतियोगियों हेतु निःशुल्क संचालित कोचिंग में अध्यापन हेतु प्रवक्ताओं की आवश्यकता
Read Time2 Minute, 49 Second