भाजपा की ओर से लोग लड़ रहे हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव :PM Modi

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 23 Second

May 7 2023
मोदी ने चुनावी राज्य कर्नाटक के बागलकोट जिले में यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘आज सुबह, मैं बेंगलुरु में जनता जर्नादन के दर्शन के लिए गया। लोगों ने मुझे काफी प्रेम और स्नेह दिया।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरु में रोड शो के दौरान उन्हें जो अपार जनसमर्थन मिला है, उसने उन्हें विश्वास दिलाया है कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लोग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में उन्होंने जो प्रेम और जुड़ाव देखा, वह अतुलनीय है। मोदी ने चुनावी राज्य कर्नाटक के बागलकोट जिले में यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘आज सुबह, मैं बेंगलुरु में जनता जर्नादन के दर्शन के लिए गया। लोगों ने मुझे काफी प्रेम और स्नेह दिया।’’
विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 13 मई को होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में 25 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान उनका काफिला जिस रास्ते से गुजरा, उसके दोनों ओर लोग खड़े थे। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर लोग अपने परिवारों के साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन तथा अपने नवजात शिशुओं के साथ महिलाएं भी खड़ी थीं। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने बेंगलुरु में जो कुछ देखा, उसके आधार पर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह चुनाव न तो मोदी लड़ रहे हैं, न भाजपा के नेता या हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं, बल्कि यह चुनाव कर्नाटक के लोग भाजपा की ओर से लड़ रहे हैं। मुझे दिख रहा है कि चुनाव का पूरा नियंत्रण लोगों के हाथों में है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार भेदभाव रहित विकास करने के लिए काम कर रही है। मोदी ने कहा, ‘‘पहली बार, बागलकोट के लोगों को नल के पानी के तीन लाख कनेक्शन मिले। बागलकोट के 25,000 से अधिक लोगों को अपना मकान मिला। आयुष्मान भारत योजना का लाभ बागलकोट के लोगों तक पहुंचा।’’ वर्ष 2018 के चुनाव में जिले के बादामी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर कटाक्ष करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि सिद्धरमैया कह रहे हैं कि पिछले साढ़े तीन साल में जो भी विकास हुआ है, वह उनकी सरकार के प्रयासों से हुआ है। उनके इकबालिया बयान से स्पष्ट है कि अगर कोई काम करता है तो वह ‘डबल इंजन’ की सरकार है, जो बिना किसी भेदभाव के काम करती है।’’
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के काम के कारण इस क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्गों में सुधार हो रहा है और रेलवे परियोजनाओं पर काम हो रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सिद्धरमैया आप सभी को छोड़कर इस जगह से चले गए हैं (पूर्व मुख्यमंत्री इस बार वरुणा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं)। उन्होंने महसूस किया है कि हवा किस दिशा में बह रही है।’’ मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘पार्टी का इतिहास 85 प्रतिशत कमीशन का रहा है, वह लोगों की सेवा करने के लिए कभी काम नहीं करेगी।’’
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने ‘ऑन रिकॉर्ड’ कहा था कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लोगों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह किसका पंजा था, जो एक रुपये के 85 पैसे खा जाता था? यह कांग्रेस के काम करने का तरीका था। कांग्रेस के गलत कृत्यों के कारण भारत इतने दशकों तक पिछड़ा रहा।’’ उन्होंने कहा कि नौ साल में भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बैंक खातों में 29 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए और एक पैसे की चोरी हुए बिना लोगों तक पैसा पहुंचा।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो पार्टी नेताओं ने 24 लाख करोड़ रुपये लूटे होते। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देशों में से एक बन गया है। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब भारत में सेल फोन बनाने वाले केवल दो कारखाने थे, लेकिन अब देश में 200 से अधिक कारखाने हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी, एक गीगाबाइट (जीबी) मोबाइल इंटरनेट डेटा की कीमत 300 रुपये थी, लेकिन भाजपा सरकार के नेतृत्व में, अब एक जीबी डेटा की कीमत केवल 10 रुपये है। उन्होंने दावा किया, ‘‘आप एक महीने में जितना डेटा इस्तेमाल करते हैं, अगर कांग्रेस के शासन के समय रही पुरानी दरों से भुगतान करना होता तो क्या आपने कभी सोचा है कि आपका कितना बिल आता। यह बिल चार हजार रुपये से पांच रुपये प्रति माह आता।

Next Post

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: Pilot

May […]
👉