लखनऊ। बक्शी का तालाब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने देश में बढती महँगाई और उससे गृहिणियों को होने वाली समस्याओं को जानने व उनकी मदद करने के लिए जून-2021 में “गृहिणी सहायता अभियान” की शुरुआत की थी। इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं की टीम द्वारा बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के 60000 महिलाओं तक पहुंचना है। जिससे यह पता चला है कि इस महंगाई के दौर में महिलाएँ किन दिक्कतों के साथ अपना घर चला रही हैं। गृहिणी सहायता अभियान के तहत ललन कुमार की टीम ने अब तक 45 हजार महिलाओं से संपर्क किया। बढती महँगाई से परेशान महिलाएँ जब ललन कुमार की टीम से मिलती हैं तो बताती हैं कि किस प्रकार उनके द्वारा की जाने वाली बचत को यह महंगाई लील गयी है। सिलिंडर के बढ़ते दामों ने खाना बनाने के लिए उन्हें पुनः चूल्हे पर पहुंचा दिया है। बढती महंगाई की वजह से उज्ज्वला योजना से मिले सिलिंडर कबाड़ हो गए हैं। आलू, प्याज, टमाटर के दामों ने जनता के आँसू निकाल दिए हैं।
गृहिणी सहायता अभियान के तहत 45 हजार महिलाओं तक पहुंचा जा चुका है-ललन कुमार
Read Time1 Minute, 33 Second