भारतीय जनता पार्टी रायबरेली द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 59 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी रायबरेली द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के समर्थन में रायबरेली शहर के गांधी नगर स्थित सेनानी होटल में किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। मुख्य अतिथि ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में घोटाले पर घोटाले हुआ करते थे पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही थी स 2014 के बाद कई वर्षों तक प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्व भ्रमण करते हुए देश की छवि को विश्व पटल पर स्वच्छ रूप से प्रस्तुत करने का अनवरत प्रयास कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना द्वारा देश के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना द्वारा देश के लाखों गरीबों को गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान किया गया एवं गरीबों को आवास दिए गए घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया गया भारत ने स्वदेशी कोरोना टीका का निर्माण अल्प अवधि में करके विश्व पटल में अपना नाम अंकित किया। मुख्य अतिथि ने भारतीय जनता पार्टी रायबरेली की नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया को भारी मतों से जिताने की अपील की स माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कांग्रेस छोड़कर आए उमेश मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी मे शामिल कराया।
आज के इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद वाजपेई ने की एवं इस कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी पशुपति शंकर बाजपेई ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, सुनील मिश्रा सेनानी, जय नारायण शुक्ला, अजय त्रिपाठी, श्रवण कुमार अवस्थी, प्रेम शंकर मिश्रा, मनीष कुमार मिश्रा, कमलाकांत, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सदर विधानसभा सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ सुनील द्विवेदी, संदीप मिश्रा, विनोद द्विवेदी, राकेश तिवारी जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ, मोनू तिवारी, भूपेश मिश्रा समेत जनपद के हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद बाजपेई द्वारा किया गया।

Next Post

एनटीपीसी में पीएफ कमिश्नर ने लगाया कैम्प, मौके पर दिए समाधान

(मनोज […]
👉