बैसवारा इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 34 Second

(राममिलन शर्मा) लालगंज, रायबरेली। नगर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बैसवारा इंटर कालेज अपनी बेहतर शिक्षा व अनुशासन के लिए क्षेत्र एक विशेष संस्थान के रूप में जाना जाता है। कालेज का परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा।
जिसमें इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से लगभग यशदीप शुक्ला 96 प्रतिशत, अंकित सिंह 92 प्रतिशत, वैष्णवी द्विवेदी 88 प्रतिशत, नीलम 87 प्रतिशत, काजल 85 प्रतिशत तथा व्यवसायिक वर्ग से मीनाक्षी सिंह 87 प्रतिशत, रंजना 83 प्रतिशत, शोभित सविता 83 प्रतिशत और हाई स्कूल से अदिति सिंह 93 प्रतिशत, अनामिका 93 प्रतिशत, कुलदीप 88 प्रतिशत, आदित्य प्रताप सिंह 87 प्रतिशत लगभग अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र बहादुर सिंह, परीक्षा प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी और भवानी प्रसाद ने खुशी जाहिर की और सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Next Post

चलचित्र (सिनेमैटोग्राफ) अधिनियम 1952 में संशोधन को मंत्रिमंडल की मंजूरी - मानसून सत्र में पेश होगा

एडवोकेट […]
👉
preload imagepreload image