नैमिषारण्य में जल्दी ही अपनी निधि से कराऊंगा विशाल द्वार का निर्माण -जासमीर अंसारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 38 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जनपद सीतापुर में अपनी राजनीतिक विचार से पहचाने जाने वाले जासमीर अंसारी आज की राजनीति मे वह नाम है जो मुस्लिम समाज से होते हुए भी हिन्दू समाज मे भाई व बेटे की नजर से देखे जाते है जिसका जीता जागता प्रमाण उस समय मिला था जब श्रीराम कथा के महान संत प्रेम भूषण जी महराज उनके निवास पर स्वयं आशीर्वाद देने पहुंच गए थे। जिसकी चर्चा चारो ओर हुई थी। वहीं समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य मोहम्मद जासमीर अंसारी हिन्दू मुस्लिम के मुद्दों से अलग विकास की राह को तरजीह दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के एमएलसी मोहम्मद जासमीर अंसारी कहते हैं कि वे अपनी निधि का प्रयोग नैमिषारण्य के विकास में भी करेंगे। जिसे देखकर आने वाले श्रद्धालुओं व देश विदेश के लोगों के लिए एक मिसाल बन जाए।
जासमीर अंसारी ने कहा कि नैमिषारण्य हिंदु धर्म की आस्था का केंद्र है, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का वहां पर आना जाना लगा रहता है। ऐसे में नैमिषारण्य के विकास में हर किसी को योगदान देना चाहिए। सपा एमएलसी ने कहा कि जल्द ही नैमिषारण्य में एक दिव्य व भव्य द्वार का निर्माण कराएंगे, जो अपने आप मे एक ऐतिहासिक होगा वह स्वयं अपनी देखरेख मे कराएंगे जिसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, प्रस्ताव पास होते ही वे अपनी एमएलसी निधि से द्वार का निर्माण कार्य कराएंगे। एमएलसी ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को हिंदु व मुस्लिम देखकर विकास कार्य नहीं कराने चाहिए। जनप्रतिनिधि के लिए सभी समान होने चाहिए। एमएलसी ने बताया कि जब उनके पास लहरपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी रही, तब उन्होंने लहरपुर क्षेत्र के मंदिरों व धार्मिक स्थलों के सुंदरी करण, सड़क, नाली व अन्य तरह के निर्माण में भागीदारी की। चेयरमैन रहे तो पालिका के मद से कार्य किए, विधायक रहे तो विधायक निधि से लहरपुर क्षेत्र के मंदिरों व तीर्थों में विकास कार्य करा या। अब उन्हें विधान परिषद सदस्य का पद मिला है, इसलिए एमएलसी निधि में भी हिंदू व मुस्लिम न देखकर निष्पक्षता से विकास कार्यों को तरजीह देंगे। एमएलसी ने कहा कि जब उनकी पत्नी कैसर जहां सांसद रहीं, तब उन्होंने भी बगैर भेदभाव के कार्य किए। एमएलसी ने कहा कि यही वजह है कि क्षेत्र में हिंदू हो या मुस्लिम सभी उन्हें बराबर प्यार देते हैं। एमएलसी ने कहा कि नैमिषारण्य में जल्द ही उनका विकास कार्य नजर आएगा।

Next Post

बिभर्ते एनजीओ की टीम ने अपने 5वें वार्षिक दिवस पर महिलाओं को नारी रक्षार्थ सम्मान 2023 से नवाजा

(रीता […]
👉