(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार कार की ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, घटना में चालक समेत ई रिक्शा सवार दस लोग घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रूप से घायल दो महिलाओं को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी गाँव निवासी प्रमोद अग्रहरि गाँव की महिलाओं व बच्चों को ई रिक्शा से लेकर रविवार की दोपहर बाद क्षेत्र के कोटराबहादुर गंज गाँव में आयोजित ब्रह्माभोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही कार ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चला गया, वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला, घटना में ई रिक्शा सवार चालक प्रमोद अग्रहरि 40 वर्ष के अलावा राजकुमारी 55 वर्ष, रामावती 70 वर्ष, रामकुमारी 50 वर्ष, कुसुम देवी 50 वर्ष, विद्या देवी 55 वर्ष, उर्मिला 35 वर्ष, राजरानी 55 वर्ष, इशता 5 वर्ष, व नीवी 4 वर्ष घायल हो गई, सभी घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रामावती व रामकुमारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अनियंत्रित कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, 10 घायल, दो की हालत गंभीर
Read Time2 Minute, 1 Second