शटरिंग ठेकेदार की हत्या में शामिल तीन हत्यारोपितों को भेजा जेल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 52 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है चैथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है दरअसल बीते सोमवार की देर शाम शटरिंग ठेकेदार चमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मामले में परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर हंगामा भी किया था पत्नी ने गांव के ही 3 लोगों को नामजद करते हुए पति की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अवधेश लोध पुत्र शारदा लोध, सुखेंद्र लोध पुत्र कल्लू, मोहित उर्फ मोटू लोध पुत्र कल्लू लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग को गिरफ्तार किया जिनकी तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध असलहे व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है कोतवाल बालेंद्रु गौतम ने बताया कि चमन कुमार की हत्या में शामिल सुखेंद्र, मोहित, अवधेश को अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है वहीं चैथे आरोपी शिवबालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Next Post

मृतक लोटन निषाद के भाई को सता रहा है मौत का डर

(मो0 […]
👉