मंदिर में सपत्नी माथा टेक संजय पासी ने चुनावी बिगुल फूँका

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। नगर पालिका परिषद रायबरेली के चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती तान्या भारती पत्नी संजय पासी ने प्रचार-प्रसार में सभी तथाकथित प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। अभी जबकि प्रत्याशी असमंजस की भंवर से उबर नहीं पा रहे हैं कि आम लोगों की जुबान पर संजय पासी की पत्नी तान्या भारती छा गयी हैं। इसका मात्र एक कारण है कि संजय पासी ने अन्याय के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया है, अपने संघर्ष को ही अपनी पूँजी माना है। संजय पासी ने प्रचार के दौरान कहा कि तान्या भारती एक बाल्मीक की बेटी है, सभी जानते हैं कि पालिका में बाल्मीकी समाज की क्या भूमिका होती है, बिना इस समाज के पालिका की कल्पना बेमानी है। पालिका के विकास के लिए आवश्यक बिन्दुओं को बाल्मीकि समाज करीब से जानता है। बाल्मीकी बेटी अध्यक्ष बनकर पालिका का बहुमुखी विकास करेगी। यह तान्या भारती का वादा है। तान्या भारती व संजय पासी ने जैन मन्दिर में माथा टेककर चुनावी बिगुल फूँका और चुनाव प्रचार किया, उनके साथ में सतीश शर्मा, श्यामाचरण उपाध्याय, राजेश बहादुर सिंह, विवेकानन्द मिश्रा, राधा भारतीय, अनीता भारतीय, कमला रावत, पुष्पा भारतीय, सर्वजीत पासी, करन भारतीय, राजेश कुरील, अनूप कुरील, आजाद कश्यप, रोहित यादव, तेज बहादुर यादव, मो0 फुरकान खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

राजनीतिक धमासान! नेताजी, हम मतदाता सबकुछ देख, सोच और समझ रहे है

एडवोकेट […]
👉