राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिव द्वारा विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान -ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 20 Second

(सन्तोष उपाध्याय)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा के प्रयासांे से उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिव द्वारा विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया गया है। इस दौरान प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा और इसमें होने वाला खर्च घटा है। ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उ0 प्र0 रा0 वि0उ0नि0लि0 ने कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके पीछे मेरे स्वयं के द्वारा परीक्षा पावर प्लांट एवम् अन्य पावर प्लांटो में जाकर निरीक्षण करना और वहां पर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का परिणाम रहा है। इन सब प्रयासों से उत्पादन बढ़ गया और साथ ही बीसीसीएल की कोयला खदान की एनसीएल से कोयला लाकर 400 करोड़ रुपए प्रति वर्ष बचत किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उ0 प्र0 रा0 वि0 उ0नि0लि0 का अधिकतम 37657 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का रिकार्ड वित्त वर्ष 2018-19 में रहा था, जिसे वित्त वर्ष 2022-23 में 2034 मिलियन यूनिट अधिक (05.40ः अधिक) विद्युत उत्पादन करते हुये नया रिकार्ड बनाया गया। इस वित्त वर्ष 2022-23 में उ0प्र0 रा0 वि0उ0नि0लि0 के अनपरा, ओबरा, पारीछा तथा हरदुआगंज तापीय परियोजनाओं से कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन हुआ, जो पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में हुये कुल 35022 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन से 13.33ः अधिक रहा है। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2022-23 में उ0 प्र0 रा0 वि0उ0नि0लि0 द्वारा 76.44ः प्लांट लोड फैक्टर (पी0एल0एफ0) प्राप्त किया गया है जो विगत 03 वित्त वर्षों 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में क्रमशः प्राप्त 68.80ः, 69.71ः तथा 71.82ः प्लांट लोड फैक्टर (पी0एल0एफ) से अधिक है। इस कीर्तिमान में अनपरा ‘क’ ताप विद्युत गृह की 2Û500 मे0वा की इकाईयों द्वारा रिकार्ड 95.75ः वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर (पी0एल0 एफ0) पर उत्पादनरत हुये अब तक का अधिकतम 8388 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया। साथ ही ओबरा ‘ब’ ताप विद्युत गृह की 5Û200 मे0वा0 की इकाईयों द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में रिकार्ड अधिकतम 6097 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया।

Next Post

जैनस इनीशिएटिव्स ने वृद्धाश्रम में आयोजित किया निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर

(प्रदीप […]
👉