(बीके सिंह) सीतापुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्टार्टअप प्रोग्राम की गई शूरूआत मे आज सीतापुर अपनी चमक बिखेर रहा है। वन प्वाइंट सर्विस के नाम से स्टार्टअप की शुरुआत 2019 में हुई थी जिसे 2023 में केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत डिपार्टमेंट फार प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ( डीपीआईटी) की तरफ से व उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रानिक और आई.टी. डिपार्टमेंट के द्वारा स्टार्टअप का रिकग्निशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
मोईनुद्दीन चिस्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ के द्वारा इसे इन्क्यूबेशन के लिए भी आफर मिला है। उक्त जान कारी देते स्टार्टअप कम्पनी के डायरेक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि वन प्वाइंट सर्विस से किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आरो सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण की रिपेयर व सर्विस की सुविधा घर बैठे प्रदान करती है। साथ ही यह ग्राहकों को 15 दिन की सर्विस वारंटी प्रदान करती है और साथ ही तकनीशियन लोगो को भी रोजगार दिलाने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि वन प्वाइंट सर्विस जिले के युवाओं को स्टार्टअप कम्पनी बनाने की तरफ प्रेरित करेगी। जिससे शहर में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
वन प्वाइंट सर्विस से किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण को रिपेयर करने की घर बैठे सुविधा -दिनेश श्रीवास्तव
Read Time1 Minute, 59 Second