सीनियर बेसिक शिक्षक संघ द्वारा किए जा रहे धरने में पहुंचे शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(अवधेश कुमार) पुरवा उन्नाव। पुरवा, उन्नाव। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ कानपुर देहात के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कानपुर देहात में 14 मार्च से अनवरत जारी धरने में आज शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल व सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पाल उपस्थित हुए और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात रिद्धि पाण्डेय से संगठन की सात सूत्रीय मांगों पर वार्ता करने पर विगत 12 वर्षों से अवैध प्रबंधक द्वारा एडेड विद्यालय गांधी गोविंद रा. उ. मा. विद्यालय डेरा पर कानपुर देहात जो जूनियर हाईस्कूल स्तर तक अनुदानित है में बंद ताले को 20 अप्रैल तक खुलवाने व अन्य मांगों पर बीएसए द्वारा लिखित पत्र आज ही निर्गत करने का वादा किया गया। संघ के प्रदेश महामंत्री नंद प्रकाश व जिलाध्यक्ष अवधेश सविता ने कहा लिखित समझौता पत्र जारी होते ही धरना समाप्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर संघ के उन्नाव जिला मंत्री राज किशोर वर्मा, राय बरेली जिला मंत्री धीरेंद्र सिंह चंदेल, कानपुर नगर से शैलेंद्र त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर देहात के जिला मंत्री प्रशांत कटियार, कानपुर देहात सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी व सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Next Post

देश के मा0 यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री का प्रदेश एवं जनपद के पशुपालकों के लिए बड़ा तोहफा

(गुणेश […]
👉