शुक्रवार बाजार बंदी सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(रविशंकर) लालगंज रायबरेली। तहसील एसडीएम कक्ष मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सीओ महिपाल पाठक, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह और श्रम प्रवर्तन अधिकारी अंकित सिंह के साथ लालगंज बाजार को सप्ताह में 1 दिन बंद कराने के लिए बैठक की है। बैठक में बोलते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी अंकित सिंह ने कहा कि लगभग कई तरह के प्रतिष्ठानों पर बंदी की पाबंदी लागू नहीं होती है जिनमें नाई, भोजन पानी, होटल, सब्जी, मेडिकल शराब आदि शामिल हैं। उक्त दुकानंे आवश्यक सेवाओं की सूची में आती हैं जिन्हें बंद नहीं किया जा सकता है। जनरल मर्चेंट, कपड़ा, सुनारी की दुकानें सहित अन्य दुकानें शुक्रवार को बंद रहेंगी। अगर नियम विरुद्ध किसी दुकानदार ने अपना प्रतिष्ठान खोला तो जुर्माने के साथ- साथ सख्त कार्यवाही होगी। बैठक में सीओ ने बोलते हुए कहा कि व्यापार मंडल को आगे आकर साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों को सचेत करना चाहिए। अगर कोई व्यापारी नियम विरुद्ध कार्य करता है तो सूचना देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई नगर महामंत्री महेश सोनी, जिला युवा अध्यक्ष सानू बाजपेई, उद्योग मंच अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता, जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता, रिंकू शर्मा, सोनू, सोनी सहित नगर पंचायत लिपिक मनोज दीक्षित मौजूद रहे।

Next Post

प्रेमी की मौत से आहत प्रेमिका ने लगाई फांसी, मौत

(मनोज […]
👉