रामकोट कस्बे के गंगासागर तीर्थ पर मिशन शक्ति 1090 जागरूकता अभियान कैंप का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 39 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। रामकोट कस्बे के गंगासागर तीर्थ पर मिशन शक्ति 1090 जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया । मिशन शक्ति 1090 लखनऊ की टीम के राहुल कुमार, एंकर आकाश अवस्थी, रामनिवास सिंह, बलराज चक्रवर्ती, हरि शंकर, अखिलेश यादव ने गंगासागर तीर्थ पर टीम के साथ पहुंच कर रामकोट थाना क्षेत्र की महिलाओं को 1090 के बारे में विस्तार से बताया सरकार द्वारा महिला मिशन शक्ति महिला सुरक्षा के लिए, 1090 हेल्पलाइन शुरू की गई है, पीडिता की काल केवल महिला अधिकारी द्वारा सुनी जाती है, पीड़िता की पहचान सदैव गोपनीय रखी जाती है, पीड़िता को कभी पुलिस स्टेशन नही बुलाया जाता है। 1090 की टीम व थाना प्रभारी ने महिलाआंे व पत्रकारों को पेन व डायरी देकर सम्मानित किया। सभी को स्लोगन पढकर सुनाया, मोबाइल हाथ में 1090 साथ मे।
थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए समय- समय पर स्कूलों में जाग- रूकता अभियान कैंप के आयोजन किए जाते रहते हैं, जिससे महिलाओं को अपनी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मिलती रहे, कोई महिला किसी भी समय अपनी सुरक्षा हेतु 1090 डायल कर सकती है, रास्ते में जाते समय किसी भी व्यक्ति के द्वारा छेड़छाड़ जैसे अन्य अपराध कारित किए जाते हैं, तुरंत 1090 या 112 पर सूचना दी जा सकती है, पुलिस 5 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच जाती है पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है, अपराधी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर जेल की सलाखो मंे भेज दिया जाता है। दिन रात पुलिस मदद के लिए तैयार रहती है। इस मौके पर पुलिस टीम मे पूजा मधू यादव, दिनेश चक्रवर्ती भास्कर यादव, डील चन्द्र व महिला लज्जा वती, कमला, रामपती, किरन देवी, आशा बहुएं मौजूद रही।

Next Post

Delhi: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, CBI मामले में 3 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Mar […]
👉