(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। दोस्ती में विश्वासघात करने वाले दोस्तों की दास्तान आपने तो बहुत ही सुनी होगी वही कुछ ऐसी भी कहानी होगी जो दोस्ती में अपने आप एक मिसाल कायम किया। बात जानवर इंसान या किसी पक्षी से हो तो विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। जिस तरीके से अमेठी जनपद गौरीगंज तहसील के जामो ब्लाक के मुंडका गांव में सारस पक्षी और युवक यानी आरिफ और सारस की दोस्ती हकीकत बन चुकी ठीक उसी तरह प्रयागराज जनपद के विकासखंड होलागढ़ तहसील सोरांव के सुल्तानपुर अकबरपुर इलाके में रहने वाले अख्तर खान के बेटे मोहम्मद आमिर की भी सारस की दोस्ती मिसाल बनती दिखाई दे रही है।
विकासखंड होलागढ़ तहसील सोरांव के सुल्तानपुर अकबरपुर इलाके में रहने वाले अख्तर खान के 18 वर्षीय बेटे मोहम्मद आमिर को बीते साल 2022 को नवम्बर माह के आसपास खेत में मिला था। आमिर ने बताया हम खेत में थे हमें यह छोटा सा मिला हमने आसपास नजर मारी हमने सोचा शायद और भी कोई पक्षी इसके साथ होगा लेकिन वह कोई दूसरा पक्षी दिखाई नहीं दिया मैं इसे अपने साथ अपने घर ले आया और इसकी देखरेख की। छोटी मोटी चोटें थी जिस पर मरहम लगाया। उसके बाद से लगभग आज 4 से 5 माह बीत गया और या सारस धीरे धीरे बड़ा हो गया तब से यह हमारे परिवार का हिस्सा बनकर रह रहा है। आमिर के तीन भाई हैं आमिर अपने भाइयों में से सबसे छोटा है आमिर के बड़े भाई यासिर इलेक्ट्रीशियन है, आमिर के दूसरे भाई तबरेज जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है बैसाखी के सहारे चलते हैं। वहीं तीसरे भाई आतिफ मकैनिक है। आमिर ने अपनी दसवीं की परीक्षा सोरांव तहसील के एलडीसी कालेज से पास कर ग्यारहवीं की पढ़ाई उसी तहसील में नेशनल पब्लिक इंटर कालेज से कर रहे हैं।
आमिर और सारस की दोस्ती की कहानी पूरे इलाके में एक मिसाल पेश कर रही है जहां जहां भी आमिर जाते हैं वहां उसके पीछे-पीछे सारस रहता है। आमिर अपने ही गांव में एक छोटे से तालाब में मछलियों को पकड़कर सारस को खिलाता है और उसके खाने-पीने का इंतजाम घर वाले भी करते हैं। इस बारे में पिता अख्तर खान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे तीन बेटियां थी जिनकी शादियां हो गई उसके बाद चार बेटे हैं उन चार बेटों के बाद से एक या सारस पक्षी भी है जो अब परिवार का पूरी तरीके से सदस्य बन चुका है लगभग 5 माह से यह हमारे परिवार का हिस्सा बना हुआ है और जो भी होता है हम इसके खाने पीने का इंतजाम करते हैं और खुशी भी होती है कि जिस गांव में हम लोग रह रहे हैं जहां पर आज तक कभी कोई मीडिया नहीं आई। आज हमारे बेटे और सारस की दोस्ती को देखने के लिए मीडिया दूर-दूर से आ रही है। जिस तरह अमेठी में मोहम्द आरिफ ने घायल सारस पक्षी का पैर का इलाज कर सही किया था। जिसके बाद अब मोहम्द आरिफ और सारस पक्षी का जन्म जन्मांतर का साथ हो गया है। सारस पक्षी आरिफ के घर के सदस्य की तरह साथ-साथ रहता है।
उसी तरह आमिर के घर भी परिवार के सदस्यों के साथ बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं सारस रहता है।
युवक और सारस की दोस्ती बनी चर्चा का विषय, दोनों के बीच है खास रिश्ता
Read Time4 Minute, 25 Second