सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं -सुचिता पांडे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 3 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। मिश्रित-नैमिषारण्य होली मेला महोत्सव के चैथे दिन मंगलवार की सान्ध्य कार्यक्रम में मशहूर गीतकार, कवियित्री श्रीमती सुचिता पांडेय ने मिश्रित-नैमिषारण्य होली महोत्सव के सान्ध्य कार्यक्रम के क्रम में अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं ..कौन कहता है भगवान आते नही लोग मीरा के जैसे बुलाते नही, कभी राम बनके कभी श्याम बनके प्रभु चले आना, सजा दो घर को गुलशन से मेरे सरकार आये हैं आदि गीत गाकर शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत किया। गीत की गूंज से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया दर्शकों की तालिया थमने का नाम ही नहीं ली। एक के बाद एक गीत मनमोहक सुरो के साथ प्रस्तुत किया।

Next Post

खाद्य विके्रताओं को किया गया जागरूक

(संदीप […]
👉