परिक्रमा महोत्सव के चैथे दिन छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 37 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। मिश्रिख-नैमिषारण्य 84 कोसीय होली परिक्रमा महोत्सव के अवसर चैथे दिन मंगलवार को उप्रावि बीबीपुर कम्पोजिट मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा नाटक एवम् ग्रुप डान्स, सीता बाल वि0म0 इ0का0 महमूदाबाद के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डान्स, उ0प्रा0वि0 भिठौली के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस, कस्तूरबा विद्यालय मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस, प्रा0वि0 इगलिया मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस, डी0 पी0 वर्मा मेमा0 प0इ0का0 खगे- सियामऊ के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस एवं प्रा0वि0 मिश्रापुर के 10 बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम को सभी ने देखा एवं अतिप्रसन्न हुये। पढ़े बेटिया बढ़े बेटियां के तर्ज पर क्षेत्रीय कला को उभारने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्थान दिया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाआंे को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Next Post

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं -सुचिता पांडे

(बीके […]
👉