(मनोज मौर्य) रायबरेली। समाजवादी पार्टी से दोबारा रायबरेली जनपद से जिला अध्यक्ष बनने पर ई. वीरेंद्र यादव का मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस दौरान यूथ ब्रिगेड के नि. अध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि जिला अध्यक्ष जी ने जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कारवां को रायबरेली में बढ़ाने का काम किया उसी का नतीजा था कि 2022 के विधानसभा के चुनाव में व जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी ने परचम लहराया था साथ ही समाजवादी पार्टी को रायबरेली में एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा कर दिया है यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव रेहान कजियाना ने कहा कि जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव जी ने समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता को उसकी ताकत का एहसास कराया और उसको मजबूत करने का काम किया जिससे हम लोगों को ऊर्जा प्राप्त हुई और हम लोग इस जालिम बीजेपी सरकार को जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाज वादी पार्टी ने हर वर्ग हर जाति के लोगों का सम्मान किया है और नवजवानों का सम्मान हमेशा रहा है आगे भी रहेगा हम सब लोग मिल कर इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे इस मौके पर बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती, डा0 अमिताभ पांडे, मोहम्मद नसीर, इरफान सिद्दीकी, संतराम पासी, अरशद खान, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के साथी कैफ खान, मुनेश्वर रावत, दीपक, सूरज, रामसुमेर, बाबी, सलमान, अंकित जयसवाल, अनिल यादव, सुशील यादव, बच्चू, मैक्स, आदिल, अमित, सेराज, बबलू, बंटी, अजीत आदि लोग मौजूद रहे।
सपा जिला अध्यक्ष का मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने किया भव्य स्वागत
Read Time2 Minute, 26 Second