(बीके सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 14.03.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 127/23 धारा 457/380 भादवि में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. शादाब पुत्र गुड्डू नि0 मो0 मछलीमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 2. शुभम् प्रजापति पुत्र श्री केशन नि0 मो0 दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 3. राहुल पाल पुत्र राजेश पाल नि0 नन्दापुरवा मजरा अकोईया थाना कोत0 देहात जनपद सीतापुर 4. सोनू कश्यप पुत्र राजू कश्यप नि0 मो0 होलीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को श्यामनाथ रेलवे क्रासिंग, शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से दिनांक 5.3.23 को मोहल्ला गोड़ियाना में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास हुई चोरी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/23 उपरोक्त से संबंधी चोरी किये गये माल चार अदद कड़े पीली धातु के एवं एक जोड़ा झाला पीली धातु व एक जोड़ा झुमका पीली धातु व एक अदद पानदान बर्तन पीली धातु व पांच अदद कटोरी सफेद धातु व एक अदद कटोरा पीली धातु व एक अदद कटोरा तांबा रंग का बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त शादाब व शुभम् उपरोक्त से एक-एक अदद अवैध तमंचा व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 12 व 315 बोर तथा अभियुक्त राहुल उपरोक्त से चाकू भी बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट/चोरी आदि जैसे विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत है।
बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 130/23, 131/23, 132/23 अतंर्गत आयुध अधिनियम पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
चोरी की घटना का सफल अनावरण, माल बरामद, 04 अपराधी गिरफ्तार
Read Time3 Minute, 18 Second