(अनामिका यादव) उत्तर प्रदेश आरोग्य मित्र संघ के बैनर तले आज जनपद रायबरेली में रायबरेली जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आयुष्मान मित्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली से औपचारिक मुलाकात करते हुए लंबित रुके हुए मानदेय को लेकर एक शिष्टाचार भेंट की एवं इसके संबंध में उन्हें लिखित में एप्लीकेशन दिया गया तथा शासन से मांग की गई कि समस्त मित्रों के रुके हुए मानदेय को जल्द से जल्द दिलाने की कृपा करें साथ-साथ उन्हें भी अवगत कराया गया कि रावली जनपद के समस्त मित्रों द्वारा सीएससी पर आए हुए लाभार्थियों का इलाज करवाने के दौरान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए समस्त जांच पत्रों को अपलोड करना होता है जिसके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य पर रोगी कल्याण समिति खाते पर लाभार्थी के पीएमजेडी खाते से पैसा ट्रांसफर होकर आता है परंतु अधिकृत थर्ड पार्टी जांच एजेंसी द्वारा उपरोक्त एप्लीकेशन को क्वेरी में परिवर्तित कर देती है जिसके वजह से अप्रूवल ना मिलने के कारण पैसा आरकेएस में ना आने की वजह से हम सभी आरोपों मित्रों का मानदेय समय नहीं मिल पाता है इसके संबंध में आज माननीय उच्च शिक्षा अधिकारी महोदय रायबरेली को मिलकर सादर अवगत करा गया इस मामले में ज्ञापन दिया गया।
उपस्थिति क्रमशः रोहित कौशल प्रदेश अध्यक्ष आरोग्य मित्र संघ उत्तर प्रदेशश् जिला अध्यक्ष अमन कुमार आरोग्य मित्र जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं समस्त आरोग्य मित्र जनपद रायबरेली उपस्थित रहे।
उ0प्र0 आरोग्य मित्र संघ के बैनर तले लिखित में एप्लीकेशन दिया गया
Read Time2 Minute, 19 Second