गांधी सभागार में संपन्न हुआ मण्डलीय समीक्षा बैठक, मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 48 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजी आर एस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाये। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण से अवगत भी करा दिया जाये। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।
विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर घर जल योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाने के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने गो आश्रय स्थलों के आस-पास के गांवों के चारागाहों में हरे चारे को बोये जाने के सम्बंध में जानकारी लेते हुए और ज्यादा से ज्यादा खाली पड़े स्थानों पर हरे चारे की बोआई के लिए कहा है, जिससे कि निराश्रित गोवंशों को हरे चारे की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित हो सके साथ ही गो-आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसा के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। मण्डला युक्त ने गर्मी के मौसम को देखते हुए गोआश्रय स्थलों पर पीने के पानी के साथ ही छाया की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने पोस्टमार्टम हाउस में बैठने की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को वहां पर जल्द से जल्द लोगो के बैठने की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
मण्डलायुक्त ने नगर एवं ग्राम विकास की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए संतोष व्यक्त किया। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आवेदन की संख्या कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लोगो के मध्य इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो पंचायत भवन बन कर तैयार हो गये है, उनको क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। पंचायत भवनों में सेके्रटरी बैठकर लोगों की समस्याओं को सुने तथा उनका निस्तारण करायें। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण, चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने जनपद कौशाम्बी में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने हैण्डपम्पों के रिबोर एवं मरम्मत की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर रिबोर व मरम्मत से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हो, तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांग शौचालय का निर्माण वहां पर सर्वप्रथम करायें, जहां पर दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैै। इसके साथ ही स्कूल की बाउड्रीवाल, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन के सम्बंध में जानकारी ली।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों जहां पर विद्युत का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां पर जल्द से जल्द विद्युत का कनेक्शन करना सुनिश्चित किया जाये।
मण्डलायुक्त ने कर- करेत्तर की समीक्षा में विभाग वार राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी विभागों को राजस्व वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शराब की दुकानों पर ओवर रेटिग की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए आब कारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी दुकानों पर हार्डबोर्ड में ही रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए।
इसके साथ ही हर ठेका अपना अपना रिकार्ड मेंटेन करते रहें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकान अपनी निर्धारित स्थान से आगे न हो। परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने ओवरलोडिंग एवं सड़क पर बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी प्रवर्तन की कार्यवाही करने को कहा है। चैराहों एवं हाईवे पर लगे कैमरा क्रियाशील स्थिति में हो तथा जहां पर कैमरे न लगे हो, वहां पर कैमरो को लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्रकों के रवन्नों का लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। कहा कि बिना रवन्ना के कोई भी गाड़ी न चलने पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 नितिन बंसल, जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति, मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ ही अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

चोरी की घटना का सफल अनावरण, माल बरामद, 04 अपराधी गिरफ्तार

(बीके […]
👉