जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0 सी0 व पी0एच0सी0 में कराये जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों की रंगाई- पुताई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जो भी शेष कार्य बाकी है उनको तत्काल पूर्ण किया जाये, जिन-जिन कार्य होने हैं उनकी कार्ययोजना पहले से ही तैयार कर ली जाये। जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि वी0एच0एस0एन0 डी0 सेशन ज्यादा से ज्यादा कराये जायें। वी0एच0 एस0 एन0डी0 सेशन के दौरान सभी आवश्यक दवाएं एवं मशीनें टीमों को उपलब्ध करायी जायें तथा सुपरवाईजर निरन्तर निरीक्षण करते रहें, जिन एम0ओ0आई0सी0 का वी0एच0एस0एन0डी0 सेशन कम हैं उनको चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर निरीक्षण अवश्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। बच्चों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाये तथा वैक्सीनेशन संबंधी पूरा डेटा भरा जाये। प्री-सेशन के तहत कितने लोगों से अभी तक वार्ता की गयी, की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी टीके लगाये जायें, उसकी जानकारी पहले से ही आशा, एन0एन0एम0 के माध्यम से लोगों को दे दी जाये ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में प्रगति लायी जाये ताकि लोगों को समुचित उपचार तथा सुविधाएं मुहैय्या हो सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहे।

Next Post

समाजवादी पार्टी ने रायबरेली में दोबारा इं. वीरेंद्र यादव पर जताया भरोसा

(मनोज […]
👉