जन औषधि सप्ताह कार्यक्रम में तीसरे दिन एक कदम मातृशक्ति की कार्यक्रम का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 50 Second

(शमशाद सिद्दीकी) आज जन औषधि सप्ताह कार्यक्रम में तीसरे दिन एक कदम मातृशक्ति की कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या रोड स्थित संजय गांधी पुरम के जन औषधि केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती आरती मिश्रा फाउंडर शैल गर्ल्स हास्टल एवं बैकरनी क्लब यूपी से नीतू सिंह जी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से 45 महिलाओं को जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रही है, सम्मानित किया गया। श्रीमती आरती मिश्रा ने मोदी जी द्वारा चलाए गए मुहिम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं सभी को जन औषधि केन्द्र का और अधिक प्रचार-प्रसार करने पर जोर देने को कहते हुए बताया कि जो पैसे हम जेनेरिक दवाइयों को खरीद कर बचा सकेंगे। कहीं ना कहीं वह धन हम अपने घर परिवार के और बाल बच्चों के विकास पर खर्च करेंगे। इसीलिए आप सभी अधिक से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि का प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में केंद्र संचालक विनय शुक्ल एवं नितिन सिंह भी मौजूद रहे। केंद्र संचालक द्वारा सभी महिलाओं को गिफ्ट हैंपर वितरित किए गए एवं उनके द्वारा जन रिकार्ड ब्रांडेड दवाइयों का फर्क भी सामान्य भाषा में बताया गया।

Next Post

डीएम द्वारा खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग का अभियान तेज करने के निर्देश, घुरवारा में 10 किग्रा बर्फी विनष्ट

(राम […]
👉