दो दिवसीय भ्रमण पर आई पूजा वाल्मीकि, झज्जर मोहल्ला में किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। पूजा वाल्मीकि मा.सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन का दो ंिदवसीय सीतापुर भ्रमण कार्यक्रम में दिनांक- 02 फरवरी को नगर पालिका परिषद बिसंवा में पूजा वाल्मीकि सदस्यों एंव सफाई निरिक्षक के साथ मलिन बस्ती मोहल्ला झज्झर का निरीक्षण किया। उन्होनें सफाई कर्मचरियों से वार्ता की एंव उनके मानदेय, ई0पी0 एफ0, ई0एस0आई वर्दी उपकरण आदि की जानकारी प्राप्त की महिला सफाई कर्मचारियों ने बताया की उन्हे प्रति माह- 8315/-रूपये मानदेय प्राप्त होता है। ई0पी0एफ कटता है लेकिन ई0एस0आई कार्ड नहीं है। जो कि बाकी सभी सुविधायें उन्हें निगम द्वारा मिल रही है। नगर पालिका के आउटसोर्स ड्राइवर से जानकारी लेने पर बताया कि उन्हे मात्र 5200/-रूपये मिलते जो शासनादेश से 4000/-रूपये कम है। सदस्या ने बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो से डोर टू डोर वार्ता की स्वच्छकारांे से पुर्नवासन की योजनाआंे की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय, की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारांे की एक मुश्त 40000/-रूपये का लाभ किसी को प्राप्त नही हुआ। सदस्या ने सम्बन्धित अधिकारी सफाई निरीक्षक को आदेशित किया कि कर्मचारियों को शासनादेश के क्रम मंे सभी सुविधायंे उपल्बध करा दी जाये। अधिषाशी अधिकारी नगर पलिका परिषद बिसंवा अनुपस्थित रहे। जनपद सीतापुर के पी0 डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में सुबह 10.00 बजे समीक्षा बैठक में जिले के अधिकारियों में सहायक प्रबंधक अनुसूचित जाति एंव वित्त विकास निगम सीतापुर एंव सफाई निरीक्षक, नगल पलिका सीतापुर, अधिषाशी अधिकारी महोली, पैतेपुर, महमूदाबाद, लहरपुर, सिधौली, खैराबाद आदि उपस्थित रहे।

Next Post

स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में ’’अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

(गुणेश […]
👉