1 मार्च को होगा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 6 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के अशोका हास्पिटल/मौर्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर मदारी गंज निकट पेट्रोल पंप ऊंचाहार में बुधवार को निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन सिद्धार्थ ग्रामोंत्थान सेवा समिति मनऊ का इनारा अरखा ऊंचाहार द्वारा किया जाएगा। उक्त शिविर में असाध्य रोगों जैसे चर्म रोग, जोड़ों का दर्द, (अर्थराइटिस) गठिया, अस्थमा, पीलिया, लीवर बढ़ना, गुर्दे की पथरी, ल्कोडर्मा, एक्जिमा, सोराइसिस, ब्लड प्रेशर, ल्यूकोरिया, मानसिक रोग, बांझपन, प्रोटेस्ट बढ़ना, ट्यूमर, एसिडिटी, अल्सर, बवासीर, मुहासे, अनिद्रा रोग आदि बीमारियों का चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

Next Post

श्रद्धेय आध्यात्मिक बाबाओं द्वारा अपने प्रवचन में, माता -पिता की सेवा सर्वश्रेष्ठ, पर बल देना समय की मांग

एडवोकेट […]
👉
preload imagepreload image