जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए कई अहम निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 33 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में डेंगू एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तेज बहादुर सप्रू (बेली हाॅस्पिटल) का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को टीम बनाकर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। नगर निगम को टीम का गठन करके जल-जमाव वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण, नाला-नाली की साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव की पहले से ही समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डेंगू के हाॅटस्पाट क्षेत्रों में पहले से पूरी तैयारी करने तथा वहां विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम को नाला की साफ-सफाई करने वाली टीम का एक सप्ताह में प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वार्ड वार जल-जमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके उसकी सूची बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में जहां पर पेड़-पौधे, झाड़ी है, वहां पर पेड़-पौधों की कटिंग व झाड़ियों की साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने लोगो को डेंगू के लक्षण एवं बचाव तथा अन्य संचारी रोगो के नियंत्रण एवं बचाव के बारे में निरंतर जन जागरूकता के लिए एक अलग से टीम बनाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों के द्वारा जो भी सामग्री क्रय की जायेगी, उसकी गुणवत्ता की जांच भी करायी जायेगी। उन्होंने प्रत्येक रविवार को ‘‘मच्छर पर वार’’ कार्यक्रम चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने तालाबों में एण्टीलार्वा का छिड़काव एवं गैम्बुजिया मछली डाले जाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने एवं स्वच्छता हेतु लोगो को जागरूक किए जाने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्लेटलेट्स की उपलब्धता हेतु नोडल अधिकारी एवं बेड की उपलब्धता हेतु नोडल अधिकारी को नामित करने को कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को कहा है कि जो भी सुअर बाड़े है, उसमें सुअरों का शत -प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने तथा सुअर पालकों द्वारा प्रशिक्षित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में डेंगू से सम्बंधित जांच की क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। साथ ही अस्पतालों में मच्छरदानी की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कूलर, कंटेनर, गमले, हैण्डपाइप, खाली प्लाट, बेसमेंट, फ्रिज के अंदर कंटेनर आदि में साफ -सफाई के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डी0पी0आर0ओ0 एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले तथा ग्राम सभा में कहीं पर भी जल-जमाव न होने पाये तथा साफ- सफाई, दवाओं के छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

आगामी पीढ़ियों तक सांस्कृतिक विरासत पहुंचाने में मातृभाषा का अहम योगदान -कृष्ण कुमार यादव

(नीलेश […]
👉