नकारात्मक कार्यशैली और चयन वेतनमान की पत्रावलीयों पर हस्ताक्षर न करने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
(राममिलन शर्मा)
खीरों रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ शैलू रावत के आवाहन पर सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र खीरों मे खंड शिक्षा अद्दि कारी की नकारात्मक कार्यशै ली और चयन वेतनमान की पत्रावलीयों पर हस्ताक्षर न करने के विरोध में धरना दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिंह और उनकी टीम के द्वारा समर्थन दिया गया।
जुलाई 2011 में नियुक्त पाए शिक्षकों के सेवाकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत जुलाई 2023 में चयन वेतन मान लगना है। इसके संबंध में पत्रावलियां 4 अगस्त को ही तैयार हो गई लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी की हठध र्मिता और शोषणवादी नीति के कारण कार्यालय को प्राप्त पत्रावलियों पर हस्ताक्षर नहीं किए गए और संगठनों ने जब प्रकरण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता की तो कार्य की अधिकता के कारण कहा गया कि दो-तीन दिनों में पत्रावलियों में हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे। लेकिन पत्राव लियों में हस्ताक्षर नहीं किए गए।
अतः उत्तर प्रदेशीय प्राथ मिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलू रावत ने सभी अध्यापकों के साथ सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व धरने के माध्यम से आगाज किया और यह कहा गया कि यदि समय रहते कार्य नहीं किया गया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। खंड शिक्षा अधि कारी कार्यालय में के धरने में मुख्य रूप से शैलू रावत, अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथ मिक शिक्षक संघ, महामंत्री सुशील यादव, एआर पी रमेश शाश्वत और अमित बाजपेई, रमेश सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय शै क्षिक महासंघ, जिला संगठन मंत्री अनुपम त्रिपाठी, अनूप कुमार, अंकित शर्मा, अनूप यदुवंशी, अनुपम वर्मा, टेकचंद, उमेश कुमार,शिव मोहन,जय सिंह यादव, राकेश कुमार, जितें द्र यादव, राकेश गौतम आदि सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।