एसएसपी मेला ने सभी शिव मंदिरों/स्नान घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण एवं अंतिम तैयारियों का लिया जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(तौहीद अंसारी) माघ मेला 2023 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी शिव मंदिरों/ स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं सभी थाना प्रभारियों के द्वारा हर चैराहे/तिराहे पर सजग रहते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है एवं सीसी टीवी, ड्रोन के माध्यम से भी संपूर्ण मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है संगम स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं को शिव दर्शन में कोई कठिनाई न हो इस हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
महाशिवरात्रि स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस मय हमराह के साथ मेला क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों/स्नान घाटों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए अंतिम तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। साथ ही डाक्टर मिश्र के द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए यह भी बताया गया कि मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। सभी संगम स्नान करके शिव मंदिरों में कुशलता पूर्वक दर्शन करते हुए सुरक्षित अपने गंतव्य को वापस जाएं एवं सभी चैराहे/तिराहे व स्नान घाटों/शिव मंदिरांे आदि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने में अपना संपूर्ण योगदान दें।

Next Post

रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी

(नीरज […]
👉