राज भवन प्रांगण में आयोजित फल-फूल साग सब्जी प्रदर्शनी में सीतापुर के किसानों ने मारी बाजी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 22 Second

(बीके सिंह/नीरज अवस्थी)
सीतापुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिनांक 17 से 20 फरवरी 2023 तक राजभवन प्रांगण, लखनऊ में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के क्रम में दिनांक 16 फरवरी 2023 को विभिन्न जनपदों द्वारा लगाये गये उत्कृष्ट प्रदर्शों का कमेटी द्वारा जजिंग करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया, जिसमें जनपद सीतापुर के कृषकों द्वारा प्रदर्शित किए गये प्रदर्शों में सेे 15 प्रदर्शों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। पुरस्कार वितरण दिनांक 20 फरवरी 2023 को मा0 राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद- सीतापुर के प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित प्रदर्शों के विवरण में कृषक श्री रामकृपाल मौर्या ग्राम-केदारपुर वि0 ख0- महमूदाबाद को प्रदर्श सामान्य मूली में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित, श्रीमती सत्यवती, ग्राम-गोपालपुर वि0ख0- गोंदलामऊ को प्रदर्श लाल मिर्च में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित, श्रीमती सत्यवती, ग्राम-गोपालपुर वि0ख0- गोंदला मऊ को प्रदर्श अमरूद में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित, श्री दीनदयाल पाण्डेय, ग्राम-गोपालपुर वि0ख0- गोंदलामऊ को प्रदर्श पाली हाउस में उत्पादित टमाटर में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित, श्री रामनरेश मौर्या, ग्राम-घर का तारा वि0ख0-महोली को प्रदर्श सामान्य टमाटर, मटर फूलगोभी व हाइब्रिड मूली में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।

Next Post

डीजे संचालकों के साथ कोतवाल ने की बैठक, दी हिदायत

(मनोज […]
👉