मो0 राशिद सिद्दीकी बने चक घनश्याम दास नई बाजार के प्रथम अधिवक्ता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 6 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज जिले के यमुनापार स्थित ग्रामीण इलाका चक घनश्याम दास नई बाजार कर्मा के रहने वाले मो0 असलम सिद्दिकी के पुत्र अधिवक्ता बन गये हैं। अधिवक्ता बन मो0 राशिद सिद्दीकी ने कहा की गांव में एक भी वकील न होने के कारण मेरी रुचि वकालत में हुई मैंने सोचा कि मानव हित के लिए लोगो को न्याय दिलाने का प्रयत्न करने का इससे अच्छा तरीका और कोई नही हो सकता है और गरीब मजदूर को इंसाफ दिलाने के लिए मैंने वकालत किया। इसी विश्वास के साथ मैंने नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में ला की शिक्षा ली और अपने गांव का पहला वकील बना। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने बधाई दी और लोग बहुत खुश दिखे।

Next Post

रोजगार मेले में 33 अभ्यर्थी हुए चयनित

(राममिलन […]
👉