रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये दो सेमीफाइनल मैच

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 28 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। ओम गु्रप बिल्डर्स व यूथ क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रति- योगिता में आज दो सेमी फाइनल मैच खेले गये। पहला मैच इलियास सुपरकिंग बनाम निर्मल हाॅस्पिटल के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 95 रनों पर ही सिमट गयी। आशुतोष ने 32, अंकुर शुक्ला ने नाबाद 21 रन बनाये। अनन्त गुप्ता ने 2 व अनुराग सिंह ने 2 झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाश राय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 56 रन, अनुराग सिंह के 37 रनांे की बदौलत लक्ष्य को महज 11.1 ओवर में हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। शिवा सेनकर ने 16 रन खर्च कर 2 विकेट झटके।
दूसरा मैच भारत फाइटर्स व लक्ष्मी शत्रोहन टाइटन्स के मध्य खेला गया। आशुतोष मिश्रा के ताबड़तोड़ 65, जीवेश नन्दन त्रिपाठी के 63 अर्द्धशतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। अतुल पाण्डेय ने 27 रन खर्च कर 2 विकेट व अभिषेक यादव ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शत्रोहन लक्ष्मी टाइटन्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 143 रन ही बना पाई। अतुल पाण्डेय ने 3, तनिष राठौर ने 32 रन बनाये। कृष्ण तिवारी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन खर्चकर 3 विकेट झटके, जीवेश नन्दन त्रिपाठी ने 3 विकेट झटके। मैच के मुख्य अतिथि मो. इलियास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनाएं दीं। फाइनल मोबाइल दिनांक 15 फरवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे से निर्मल हाॅस्पिटल लायन्स व भारत फाइटर्स के मध्य खेला जायेगा।

Next Post

रिज्क में बरकत को घर-घर हुई इमाम जाफरे सादिक की नज्र

(मो0 […]
👉