(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की बाईसवीं पर शहर भर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में सुबहा से लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र ए इमाम जाफरे सादिक में शरीक होने का सिलसिला चलता रहा। हलाल रिज्क में बरकत को रवायत के मुताबिक/सुबहा फजिर की नमाज के बाद पाक बर्तनों में सूजी मैदा, दूध व चीनी से मिश्रित खस्ता, मीठी टिकता के साथ मैदे की पूरी, मीठाई, खीर, फल, सूखा मेवा आदि को सजा कर नजरें सादिक दिलाई गई। सुबहा से शाम तक लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र का चखना और रिज्क में बरकत सेहत मुल्क में अमनो अमान और हर बला से महफूज रखने की दूआ मांगी गई। दरियाबाद, करैली, रानी मण्डी, शाहगंज, दायरा शाह अजमल, बख्शी बाजार, रौशन बाग चक जीरो रोड, बरनतला, शाहनूर अली गंज, समदाबाद, हसन मंजिल सहित शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी अकीदत व ऐहतेराम के साथ नज्र ए सादिक दिलाई गई।
रिज्क में बरकत को घर-घर हुई इमाम जाफरे सादिक की नज्र
Read Time1 Minute, 25 Second