अटेवा सीतापुर द्वारा जारी किया गया मनोनयन पत्र, बनाये गये अटेवा पदाधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(अजय पाण्डेय) सीतापुर। अटेवा सीतापुर द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन तिकोनिया पार्क में किया गया इस बैठक में जिला व ब्लाक के कई पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र जिला संयोजक अवनीश कुमार के द्वारा दिया गया। साथ ही अटेवा को सक्रीय रूप देने व सदस्यता अभियान को और सक्रीय करने पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पाण्डेय, ब्लाक बेहटा सयोजक विजय नाथ चैरसिया, ब्लाक खैराबाद मीडिया प्रभारी श्रीश चन्द गौड़, ब्लाक ऐलिया सयोजक पूजा सक्सेना, जिला सह सयोजक विनय हंश, ऐलिया अटेवा संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, ऐलिया अटेवा कोषाध्यक्ष मधुरेन्द्र कुमार राय, ऐलिया अटेवा महामंत्री सुनील कुमार, बिसवाँ अटेवा सयोजक राजकुमार वर्मा बैठक में ऐलिया की पूरी कार्यकारणी का विस्तार किया गया।
अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के हर संघर्ष में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही गयी बताया गया कि आदरणीय विजय बन्धु जी के नेतृत्व में पाँच राज्यों में सफलता मिली है सभी लोग एक जुट होकर संघर्ष करेंगे तो वो दिन दूर नही उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में ओ.पी.एस. बहाल होगी इस मौके पर मनोज कुमार वर्मा, एस.पी. सिंह, अंजनी कुमार शुक्ला, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, सुशीला, अनुकुमार, अतुल शर्मा, मुकुल कुमार भारती, राम किशोर, सर्वेश कुमार, कुलदीप बाजपेयी, सुनील कुमार, राजेश कुमार सिंह, देवऋषि प्रताप सिंह, राज कुमार वर्मा, संजीव रावत, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार जाटव, नीरज कुमारी, सुषमा सचान, मधुलिका अवस्थी, अनिल कुमार सिंह, सभाजीत गौतम, अंकुर गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने मीटिंग में प्रतिभाग किया।

Next Post

रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये दो सेमीफाइनल मैच

(राम […]
👉