माघ मेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा तथा बिछुड़े हुये बच्चों/व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने में शत प्रतिशत सफल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 6 Second

(तौहीद अंसारी) माघ मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न खोया पाया केन्द्रों के माध्यम से देश के कोने-कोने से आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं के संगम स्नान के दौरान मेला क्षेत्र में परिजनों से बिछुड़ने तथा बच्चों के खो जाने पर, मेला क्षेत्र में लगातार अत्यन्त सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चों की बरामदगी एवं भूले भटके व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाना सुनिश्चित किया गया।
मेला क्षेत्र में संगम स्नान /विचरण के दौरान बिछुड़ जाने अथवा खो जाने पर प्रतिक्रिया/मिलाने की कार्यवाही करने के उद्धेश्य से मेला क्षेत्र में विभिन्न खोया पाया केन्द्रों की स्थापना की गई। स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से खोया पाया केन्द्र को चिन्हित करने के लिये बड़े सफेद हवाई गुब्बारे से इंगित किया गया था, जिससे कोई भी व्यक्ति आवश्यकतानुसार मेले में इस केन्द्र को दूर से ही पहचान ले और सुगमता से इस स्थान तक पहुंच सके। खोया पाया केन्द्रों द्वारा इसके बारे में जानकारी प्राप्त करके समस्त जानकारी को डिजिटल फार्म में समावेश करते हुये तत्काल गुमशुदा बच्चों/व्यक्तियों के नाम, पता, हुलिया आदि का विवरण प्रसारित कराया गया। यह प्रसारण ‘इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर’ के माध्यम से जुड़े मेला क्षेत्र के सभी थानों, चैकियों व अन्य स्थानों पर लगे वायरलेस सेट से कराया गया जिससे मेला क्षेत्र में नियुक्त सभी कर्मी गुमशुदा से सम्बन्धित समस्त विवरण से भिज्ञ हो सके। साथ ही समस्त मेला क्षेत्र को आच्छादित कर रहे, लगभग 200 कैमरों से ‘कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर’ में ‘एलईडी वाल पर सम्बन्धित गुमशुदाओं को 24’7 नियुक्त कर्मियों द्वारा वाच तथा चिन्हित किया गया। मेला क्षेत्र में व्यवस्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी गुमशुदाओं से सम्बन्धित सूचनाएं समय-समय पर अनवरत प्रसारित की गई। उल्लेखनीय है कि समय पर किये गये प्रयासों का सार्थक परिणाम सामने आया और माघ मेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चों की बरामदगी तथा बिछुड़े हुये व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने में शत प्रतिशत सफल रही। मेला पुलिस द्वारा माघ मेला के प्रारम्भ से लेकर अब तक 3757 पुरुषों, 2467 महिलाओं 224 बच्चों सहित कुल 6448 व्यक्तियों’ को मेला भ्रमण तथा संगम स्नान के दौरान बिछुड़ जाने अथवा खो जाने पर बरामद कराया गया तथा उनके परिजनों से मिलवाया गया। इस दौरान गुमशुदा बच्चों एवं बिछड़े हुये व्यक्तियों से मिलकर उनके परिजनों द्वारा खोया पाया केन्द्र व माघ मेला पुलिस की सक्रि यता की सराहना व प्रसंशा की गई तथा आभार भी व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के अथक प्रयासों द्वारा भूले- भटकों हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके परिजनो से मिलाने के लिये मेला क्षेत्र मे 02 खोया-पाया केन्द्रों के स्थान पर 07 खोया-पाया केन्द्रों की स्थापना की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारा यण मिश्र प्च्ै व पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल के द्वारा लगा तार कन्ट्रोल रुम, खोया- पाया केन्द्र तथा विभिन्न थानों की इस सम्बन्ध में कार्यवाहियों की सतत निगरानी समन्वय व सतत मार्गदर्शन किया जा ता रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा खोया पाया केन्द्रों में नियुक्त हे0 का0 विनोद कुमार, हे0 का0 मिथिलेश कुमार, आरक्षी अभिषेक यादव, म0 का0 अनामिका मृदुल, म0 का0 रश्मी तिवारी, हो0 गा0 कृष्ण चंद तिवारी, हो0 गा0 गुलाब शंकर द्रिवेदी तथा स्वयं सेवी संगठन ‘भारत सेवा दल’ प्रयागराज के सराहनीय योगदान हेतु अध्यक्ष उमेश चन्द्र तिवारी तथा संचालक लाल जी तिवारी व ‘एनाउन्सर’ सतेन्द्र सिंह, पुष्कर उपाध्याय, लक्ष्मी देवी एवं सहयोगी संगम लाल पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

पंचायत भवन में पुस्तकालय का लोकार्पण, प्रधानों को पुस्तक देकर किया गया सम्मानित -अजय पाण्डेय

(बीके […]
👉