ड्रोन कैमरा से की जा रही संगम की रेती पर खाली पड़े टेंटो, शिविरों व पंडालों की निगरानी व सुरक्षा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज संगम की रेती पर आयोजित हुए माघ मेला में 5 प्रमुख स्नान पर्व के सकुशल एवं निर्विघ्नं संपन्न होने के बाद माघ मेला प्रयाग राज अब पूर्णतः समापन की ओर अग्रसर है माघ मास में एक माह का कल्पवास समाप्त हो चुका है।
सभी साधु-संत- कल्पवासी अपने अपने गंतव्य को वापस जा चुके हैं माघ मेला क्षेत्र में खाली पड़े टेंटो/शिविरों/पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था कोदृदृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे। साथ ही डा0 मिश्र के द्वारा थाना कल्पवासी, प्रयागवाल, झूसी, खाकचैक, प्राचीनगंगा जो पूर्णतः साधु-संतों कल्प वासियों से खाली हो चुका है अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़े टेंटो/शिविरो/पंडालों /संस्थानों आदि के सामानों की सुरक्षा को दृदृष्टिगत रखते हुए पिकेट/गस्त और ड्रोन के माध्यम से दिन/रात पैनी नजर रखेंगे। साथ ही आने- जाने के पांटून पुलों/चैराहों पर भी रात में ड्रोन के माध्यम से सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। जिससे माघ मेले का आगामी और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि जो माघ मेले का अंतिम स्नान पर्व है को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके।

Next Post

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 वारंटी हुए गिरफ्तार

(नीरज […]
👉