कहने को स्वतंत्र हैं परन्तु हम सभी शासन से जुड़े लुटेरों के चंगुल में फंसे हैं -शिव प्रकाश सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। भाजपा सरकार में आजादी का रूप बदलकर लोकतंत्र पर हो रहा हमला इस बात का प्रमाण है कि हर तरफ से हो रही लूट के जिम्मेदारों पर की जा रही कृपा और कोई भी कार्रवाई न होने का कारण सिर्फ कथित लोकतंत्र में शीर्ष पर बैठे रहनुमाओं की तानाशाही है। आज आंदोलन के पैंतीसवें दिन धरना स्थल पर उपस्थित संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारी वह निवेशक साथियों ने आपस में विचार विमर्श कर यह विचार व्यक्त किए। सभी ने एकमत होकर कहा कि आंदोलन के इतने दिनों बाद धीरे-धीरे सीतापुर में इस बात का खुलासा हो रहा कि सहारा निवेशकों से हुई लूट में शामिल एजेंट साथियों का कुछ प्रतिशत भी हिस्सेदार हैं, और उन सभी ने चल रहे आंदोलन से दूरी बना रखी है! हम सभी को सतर्क होकर इस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर सभी पर मुकदमा पंजीकृत करवाना होगा! आज धरना स्थल पर पिंदर सिंह सिद्धू, गुरुपाल सिंह, नवल किशोर मिश्रा, विश्व वीर गुप्ता, श्रवन बाजपेई, रमेश निषाद, रामचंद्र, दिनेश जायसवाल, राम कुमार मिश्रा, भोलानाथ तिवारी आदि समाजसेवियों ने न्याय और धर्म की लड़ाई में पूरा समर्थन दिया। कहा कि आज निवेशकों का पैसा वापस नहीं हो रहा है इसलिए बड़ी ही दुख भरी बात है की सत्ता व विपक्ष दोनों मौन है। राजकुमार श्रीवास्तव, सीमा राठौर, राजू अंसारी, सोबरन, महेश, कलावती, किरन श्रीवास्तव, सोबरन, लल्लू, मोहिनी आदि लोग भारी संख्या में जमाकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

यूपीजीआईएस- रायबरेली उद्यमियों में खासा उत्साह, 16 सेक्टर में 3171.55 करोड़ के हुए 172 निवेश प्रस्ताव

(राममिलन […]
👉