(अनिल कुमार)। डलमऊ रायबरेली। डलमऊ के बासीं परान गाँव के रहने वाले सुप्रीत सिंह व सतेन्द्र कुमार सिंह ने जेईई मेन में 97.79ः अंक लाकर गाँव का नाम रोशन किया हैं। रिजल्ट के निकलने के बाद पुरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया हैं। बधाई देने वालो का घर में ताता लगा हुआ हैं। सुप्रीत सिंह बचपन से बहुत होशियार थे। उन्होंने हाई स्कूल में 91ः व इंटर में भी 97ः अकांे के साथ पास की थी।जेईई मेन में 97ः अंक से पास होने पर पुरी ग्राम पंचायत में खुशी का माहौल हो गया हैं। सुप्रीत सिंह द्वारा 97ः अंक लाकर अपने गाँव का ही नहीं अपितु पुरे डलमऊ क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। सुप्रीत सिंह ने कठिन परिश्रम व स्व अध्ययन करके इस मुकाम को हासिल किया हैं, सुप्रीत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया हैं। उनका मानना कि सभी के सहयोग व आशीर्वाद से वह इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। सुप्रीत सिंह अपनी इस सफलता से बहुत खुश है, सुप्रीत सिंह ने बताया कि उनका सपना है कि वो एयर स्पेस में जाकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे। हिंदी दैनिक राज- नैतिक बुलेट समाचार पत्र की तरह से सुप्रीत सिंह जी को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।
सुप्रीत सिंह व सतेन्द्र कुमार सिंह ने जेईई मेन में गाँव का नाम रोशन किया
Read Time1 Minute, 54 Second