Read Time1 Minute, 6 Second
(राम मिलन शर्मा)
बछरावां रायबरेली। अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण/ बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्त श्रीचन्द पुत्र सुन्दरलाल तथा रोहित कुमार पुत्र रामसहाय निवासीगण ग्राम सराजतापुर मजरे थुलेण्डी थाना बछरावां रायबरेली को कुल 30 लीटर अवैध शराब, 01 किलोग्राम यूरिया तथा बनाने के उपकरणों के साथ नियमा- नुसार गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -74/2023 द्दारा-60 (2) आबकारी अधिनियम तथा धारा-272 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।