(शमशाद सिद्दीकी)
रायबरेली। पत्रकारों के बीच लंबे समय से कार्य कर रहे मानवाधिकार मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सदीक खान को एक बार फिर नई उपलब्धि के साथ पत्रकार संगठन एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न सहित उनके हर सुख दुख में भागीदारी करने का वीणा उठाया है। उनकी निष्पक्ष कार्यशैली व कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को देखते हुए संपादक कामरान असद ने उन्हें निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन का प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। और उम्मीद की है कि वह अपने इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए पत्रकार संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे सदीक खान ने यह भरोसा दिलाया है कि वह संगठन को ऊंचाइयों तक ले जाते हुए निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के प्रति निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए हर पत्रकार को साथ लेकर चलेंगे और उनके उत्पीड़न सहित सुख दुख में भी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार खीरो रायबरेली निवासी सद्दीक मोहम्मद खान को निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन का प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया, सद्दीक मोहम्मद खान को निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन का प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किये जाने पर समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सद्दीक मोहम्मद खान को बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि सद्दीक मोहम्मद खान के नेतृत्व में निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन और अधिक मजबूत होगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो पंजाब केसरी सद्दीक खान को बधाई दी और कहा कि लगातार प्रदेश भर में पत्रकारों का शोषण हो रहा है कहीं पुलिस के बीच तो कहीं आम जनमानस के बीच पत्रकारों के साथ अभद्रता निंदनीय है क्योंकि पत्रकार लगातार प्रशासन से लेकर आम जनमानस की समस्याओं को उठाते हुए धूप, छांव, बारिश में हर खबरों को कवरेज करते हुए उनके मुद्दों को सरकार तक पहुंचाता है। ऐसे में पत्रकारों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सदीक खान से यह उम्मीद की है कि लगातार पत्रकार की समस्याओं व शोषण के मुद्दे को उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार मिश्रा ने भी सद्दीक खान को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार देश का चैथा स्तंभ है आज उसके साथ मदद के लिए पत्रकार संगठन अहम योगदान होता है उन्होंने उम्मीद की है कि सद्दीक खान हर पत्रकार की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वही बधाई देने वालों में पत्रकार सलमान चिश्ती, शिव राज वर्मा, शमशाद सिद्दीकी, शरीफ, शकील अहमद, रामनरेश गुप्ता, सतीश कुमार वर्मा, महफूज अली, पवन अग्रहरी, अतुल जौहरी, धर्मेंद्र सोनी, रफीक शेख, अनुराग सोनी, आशीष गुरुवारा, अनुभव सलोन, सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।
सद्दीक खान निष्पक्ष रूप से भारतीय पत्रकार संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत
Read Time4 Minute, 9 Second