कोटेदार की घटतौली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 2 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। हरगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात में इन दिनों कोटेदार लायक अली के द्वारा किए जा रही घटतौली और कम राशन देने को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात व मजरा गोड़ापुरवा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तत्काल प्रभाव से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि लायक अली कोटेदार पिछले 30 वर्षों से लगातार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चला रहे हैं। विगत 3 वर्षों से लाइक अली हम सभी लाभार्थियों के खाद्यान्न में घटतौली करते आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा कम यूनिट पर भी राशन दिया जाता है। जब हम लोग इसका विरोध करते हैं तब लायक अली हम लोगों को मारने के लिए दौड़ा लेते हैं। उनके द्वारा ग्राम पंचायत के कई कार्ड धारको की पिटाई भी की जा चुकी है। इससे पूर्व में 28 जनवरी को जब कुछ लोग अपना राशन लेने के लिए सरकारी कोटे की दुकान पर गए तब कोटेदार लायक अली ने हम लोगों को कम यूनिट और घटतौली करके राशन दिया था। जिसका विरोध जब हम लोगों ने किया तो कोटेदार के द्वारा जानमाल की धमकी देकर भगा दिया गया। ग्राम पंचायत की 42 महिला कार्ड धारकों ने शपथ पत्र देकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को जांच करके निरस्त कराने की मांग की है यदि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना देने का भी ऐलान किया है। ज्ञापन देने के दौरान.. पुष्पा देवी, मालती देवी, शायरा बानो, अफरोज बेगम, राबिया बानो, रामगुनी, चंपा देवी, नईमुन निशा, मेहनीगर, शकीला बानो, फूलबानो, जाबीरा, परवीन बानो, नफीसा बानो, सहित करीब आधा सैकड़ा कार्डधारक मौजूद रहे। अब देखना यह है कि जिला अधिकारी महोदय क्या कोटेदार लायक अली की सस्ते गल्ले की दुकान की जांच कराकर निरस्त करेंगे, या फिर ऐसे ही कोटेदार गरीबों के खाद्यान्न पर घटतौली करता रहेगा। यह तो जांच का विषय है।

Next Post

जिला महिला अस्पताल में केक काटकर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

(राममिलन […]
👉