(राममिलन शर्मा) राय बरेली। फिरोज गांधी डिग्री कालेज आडिटोरियम में आज उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने हेतु छात्र-छात्राओं एवं युवाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्य क्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अनीता भटना गर जैन, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश को सुना गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस श्रीमती अनीता भटनागर जैन ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है, साथ ही उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि उठो, जागो और जब तक आपको लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक नहीं रुकें। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा माहौल स्थापित किया है जिससे नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था स्थापित करने से बहुत दूर नहीं है। नई शिक्षा नीति ने छात्रों को सुविधानुसार शिक्षण संस्थान बदलने की सुविधा उपलब्ध करायी है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस श्रीमती अनीता भटनागर जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर रही है। यह तीन दिवसीय समिट व्यापार एवं निवेश के अन्वेषण सृजन हेतु विश्व भर से एकेडमिक्स, प्रबुद्धजन, नीति निर्धारकों एवं कापरिट नेतृत्व को सशक्त मंच प्रदान करते हुए राज्य के समावेशी विकास हेतु सहभागिता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व वृहद पूंजी निवेश आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद -रायबरेली लखनऊ से लगभग 80 किमी0 की दूरी पर स्थित है। यहॉ आवागमन तथा आधारभूत सुविधाओं के उपलब्धता के कारण औद्योगिककरण के लिए उपयुक्त है। जनपद में लकड़ी का कार्य बहुतायत में होता है इसके अलावा प्लाईवुड, राइस मिल, फ्लोर मिल, इंजीनियरिंग, सीमेन्ट, ग्रिल गेट निर्माण, ब्रेड-बेकरी तथा कोल्ड स्टोरेज काफी संख्या में स्थापित हैं। जनपद रायबरेली मध्यांचल क्षेत्र में आने के कारण निवेशकों के एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के अन्तर्गत जनपद- रायबरेली को पूँजी निवेश हेतु रुपये 750 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के दृष्टिगत जनपद- राय- बरेली में 18 जनवरी 2023 को जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन सम्पन्न कराया गया। समिट के आयोजन के फलस्वरूप लक्ष्य के सापेक्ष 85 इकाईयों के 731.32 करोड़ के निवेश प्रस्ताव विभिन्न उद्यमियों से प्राप्त हुए है। जिनसे लगभग 5945 रोजगार सृजन की सम्भावना है। निवेश प्रस्ताव में सामान्यतः सीमेन्ट, राइस मिल, वुडेन वर्क, टफन ग्लाना, बायो सी0एन0जी0 गैस प्लांट, आक्सीजन प्लांट इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र सहित अबतक 166 इकाईयों द्वारा 3020.91 करोड़ से उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पन्नालाल व अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राए व युवा उपस्थित रहें।
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
Read Time5 Minute, 57 Second