(गुणेश राय) श्रावस्ती, 04 फरवरी। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, श्रावस्ती के तत्वाधान में आरसेटी कार्यालय जनकपुर, सिरसिया में 34 महिलाओं का पिकल पापड़ एंड मसाला पाउडर मेकिंग का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक सुभाष चन्द्र मित्रा द्वारा किया गया। संस्थान में प्रशिक्षण कर रही महिलाओं का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी बैंगलोर से आये अनिल कुमार पांडेय एवं ज्योति पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक द्वारा पिकल पापड़ एण्ड मसाला पाउडर मेकिंग सीखकर अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में वित्तीय समस्या आने पर बैंक से ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संकाय सदस्य अनीता मिश्रा एवं संस्थान के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
पिकल, पापड़ एंड मसाला पाउडर मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Read Time1 Minute, 28 Second