प्रयागराज के नवीन गुप्ता 26 साल की उम्र में बने डाक्टर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(अशफी खान)
प्रयागराज। सफलता कदम चूमती है मेहनत करने वालों की। ऐसे ही एक मिसाल पेश की है प्रयागराज के नवीन गुप्ता ने जिन्होंने 12वीं पास करने के बाद डाक्टर बनने का फैसला लिया और डाक्टर बनने का सपना ले कर विदेश चले गये और 6 वर्ष के बाद विदेश से डाक्टर की डिग्री प्राप्त की उसके बाद भारत में उक्त डिग्री को वैध होने के लिए भारत द्वारा आयोजित फारेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एंट्रेंस यानी (एफएमजीई) पास करना आवश्यक होता है। नवीन गुप्ता ने जनवरी 2022 में एफएमजीई आयोजित किया गया और गत जनवरी 2023 में परिणाम आये जिसमें प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी नवीन गुप्ता ने सफलता प्राप्त की। पिता रमेश कुमार गुप्ता और परिजनों का खुशी का ठिकाना ना रहा परिजनों में खुशी की लहर, खूब बांटी मिठाइयां और खुशियां मनाईगयीं। प्रयागराज के नवीन गुप्ता एफएमजीई के परिणाम सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद पूर्ण रूप से डाक्टर बन गए। नवीन गुप्ता ने 2016 में 12वीं पास की उपरांत डाक्टर बनने का सपना लेकर रूस चले गए वहां रूस के वोल्गोग्रेड के राज्य चिकित्सा विश्व विद्यालय से डाक्टरेट की डिग्री 2022 में प्राप्त की और प्रथम प्रयास में ही इंडिया द्वारा आयोजित एफएमजीई में सफलता प्राप्त कर महज 26 वर्ष की आयु में डाक्टर बन गए।

Next Post

पिकल, पापड़ एंड मसाला पाउडर मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

(गुणेश […]
👉