G20 रोजगार कार्यबल की बैठक के प्रतिनिधियों ने हस्तशिल्प, कांस्य उत्पादों में दिलचस्पी दिखायी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

Feb 05, 2023
कंसारा मेटेलेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश कंसारा ने कहा, ‘‘ प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया अच्छी थी। उन्होंने बर्तनों, घंटियों और अन्य चीजों में दिलचस्पी दिखायी। प्रदर्शनी में कांस्य उत्पादों के आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य फायदों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।’’

जी 20 रोजगार कार्यबल की बैठक में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों ने यहां एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये हस्तशिल्प, कांस्य एवं अन्य उत्पादों में दिलचस्पी दिखायी। कंसारा मेटेलेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश कंसारा ने कहा, ‘‘ प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया अच्छी थी। उन्होंने बर्तनों, घंटियों और अन्य चीजों में दिलचस्पी दिखायी। प्रदर्शनी में कांस्य उत्पादों के आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य फायदों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।’’ कांस्य सजावटी उत्पादों ने भी प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया। बाजरा खेती और बाजारा उत्पादों की प्रक्रिया भी प्रदर्शनी में दिखायी गयी है।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला परियोजना प्रबंधक तेज सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में चामुंडा माता स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गये कुकीज एवं लड्डू भी दिखाये गये हैं। भारत ने 19 देशों, यूरोपीय संघ और नौ अतिथि देशों एवं नौ क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की मेजबानी की। जी 20 दुनिया के बड़े विकसित एवं विकासदेशा देशों का अंतर-सरकारी मंच है। जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं

Next Post

मेरी एकेडमी में उत्पन्न हो रहा सुरक्षा संबंधी खतरा: PT Usha

। […]
👉