साफ-सफाई की माँग को लेकर दिशा छात्र संगठन की ओर से प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार और बदइन्तजामी के खिलाफ दिशा छात्र संगठन की ओर से आज इलाहाबाद सेण्ट्रल लाइब्रेरी के सामने विरोध सभा की गयी। सभा के बाद विश्वविद्यालय कैम्पस में जगह-जगह सभा करते हुए जुलूस निकाला गया और चीफ प्राक्टर के माध्यम से कुलपति को, डीएसडब्ल्यू और लाईब्रेरी की अपनी माँगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।
दिशा छात्र संगठन की श्वेता ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर को छात्राओं के लिए जेल में तब्दील कर रहा है। शाम 5 बजते ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा लड़कियों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है और मोरल पुलिसिंग की जाती है। जो विश्वविद्यालय हमारी सुरक्षा का बहाना बनाकर हमंे कैम्पस में नहीं घुसने देना चाहता है वही पिंक हाल और पिंक टायलेट की दुर्दशा से आंखे फेरा हुआ है। अविनाश ने बताया कि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बने 17 साल बीत जाने के बाद भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के आस पास भी नही है। साइबर लाइब्रेरी में लगे 90 कम्प्यूटर में से केवल 4 संचालित हो रहे हैं। किताबें नदारद हैं। कक्षाओं में क्षमता से कई गुना छात्र है। मजबूरी में छात्र खड़े होकर क्लास करने को मजबूर है। ऐसे में विश्व विद्यालय प्रशासन 1 हफ्ते के भीतर इन चीजों को दुरुस्त नही करता तो हम लाइब्रेरी के सामने धरना देगे। और किसी भी किस्म की दिक्कत के लिए प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा। सभा का संचालन चन्द्रप्रकाश ने किया। तरुण ने भी अपने विचार रखे। प्राक्टर ने आश्वासन दिया कि कक्षाओं में माइक, परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द ही ठीक कर दी जाएगी। पिंक हल और पिंक टायलेट की सफाई भी जल्द ही करवा दी जाएगी। प्रदर्शन में प्रांजल, पवन, अभय, सिमरन, शिवा, अंशुरिष, अनिल, सौम्या, अम्बरीष, धर्मराज, सुरेश, रवि, आदि शामिल रहे।

Next Post

84 कोसीय परिक्रमा, प्राचीन मार्ग जर्जर, जिम्मेदार अनजान

(धीरेन्द्र […]
👉