(संतोष उपाध्याय)
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ में चलाये जा रहे अभियान बांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पर पंजीकृत मु.अ.स.- 0030/ 2023 धारा 376/313/ 504/506 भादवि0 में वाँछित शातिर अभियुक्त संतोष राज पुत्र स्व0 कालिका प्रसाद नि0 मिश्रौली थाना सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता शिवपुरी कालोनी हाइडिल चैराहा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को मुखबिर खास की सूचना पर जनपद देवरिया के थाना सलेमपुर स्थित ग्राम मिश्रौली में थाना सलेमपुर पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब में पीड़िता को अपने घर ले गया था और मैंने उसके साथ गलत कार्य कर दिया, जिसके लिये मुझे अफसोस हैं कृपया मुझे माफ कर दीजिए। अभियुक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा – 376/313/504/506 भादवि0 से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
सरोजनीनगर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 54 Second