दामोदर ब्रह्मचारी आचार्य को पूर्व में पंडाल व आज कम्बल उपलब्ध कराए गए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(तौहीद अंसारी)
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में दिनांक 4.01.2023 को शार्ट सर्किट की वजह से पंडित सुभाष कुमार पाण्डेय पता दामोदर ब्रह्मचारी (बोराबाबा) आचार्य वाड़ा अन्नपूर्णा मार्ग सेक्टर नंबर 4 मेला क्षेत्र प्रयागराज के पंडाल में आग लग जाने से आचार्य जी का पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे आचार्य जी के रजाई कम्बल भी जल गये थे। मेला अधिकारी द्वारा पूर्व में ही आचार्य जी को पंडाल उपलब्ध करा दिया गया था
आज दिनांक 31.01.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला के मानसरोवर सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, मेलाधिकारी अरविंद चैहान आईएएस के द्वारा पंडित सुभाष कुमार पाण्डेय दामोदर ब्रह्मचारी (बोराबाबा) आचार्य को उनके रजाई कम्बल जो शार्ट सर्किट की वजह से जल गए थे उनकी प्रतिपूर्ति करते हुए उनको कम्बल उपलब्ध कराए गए।
दामोदर ब्रह्मचारी (बोरा बाबा) संस्थान की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मेला अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

(शकील […]
👉